कटिहार जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरना सोमवार को प्रारंभ कर दिया. सोमवार को दर्जनों प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा भरा. संघ चुनाव के मुख्य चुनाव आयुक्त बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को होने वाले अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पर्चा दाखिल किये जाने की संभावना है. नामांकन पर्चा दाखिल किए जाने के बाद प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जाने लगा. मंगलवार को कई उम्मीदवार के नामांकन किए जाने की उम्मीद है. सोमवार को मुख्य रूप से नामांकन किए जाने वाले में अध्यक्ष पद लिए महानंद यादव, रमेश प्रसाद जायसवाल आदि प्रमुख रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है