कटिहार मां जानकी धाम के तत्वाधान में संस्थापक राजेश गुरनानी ने 21 प्रकल्प तैयार किया. जो मां जानकी धाम के विकास एवं सुव्यवस्थित स्थापना में सहयोगी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. इन 21 प्रकल्पों के अध्यक्षों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया. प्रथम प्रकल्प के रूप में अखाड़ा सह तीर्थ क्षेत्र के लिए आचार्य विद्यासागर शास्त्री अटल, विद्यापीठ गुरुकुल आश्रम के लिए डॉ विनोद कुमार महलदार, स्वावलंबी सहकारी आश्रम के अंबिका गुरनानी, सर्वपक्षीय धनवंतरी आश्रम डॉ अशोक राय, असंगठित कामगार आश्रम के विष्णु देव प्रसाद, गौरव सम्मान आश्रम के विनय देवनाथ, श्री लव कुश सेना के कन्हैया लाल विश्वकर्मा व सुबोध साह, मां शबरी सेवा समिति की मनीषा महतो व तारा देवी, श्रीभक्ति एवं शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, संवेदना शक्ति पगड़ी परंपरा के दीपक प्रसाद, छात्र समाज आश्रम के मनोहर झा, विशाल ज्ञान दिशा परामर्श समिति के महेंद्र प्रसाद मंडल व अभय पोद्दार, मां जानकी व्यवसाय आश्रम के राजकिशोर पासवान, मां जानकी निगम आश्रम के मुकेश ठाकुर व विपिन सिंहा, शासकीय सह मीडिया आश्रम के रुदल राय, क्रिकेट सह खेलकूद आश्रम के लिए अनिल जायसवाल, साहित्य कला संस्कृति आश्रम के राजकुमार साह, मां सीता रसोई सह लंगर आश्रम के लिए हर्षा गुरनानी, समाज एवं जाति उन्नयन आश्रम के लिए चंद्रभूषण ठाकुर, गरुड़ स्वर्गवाहन समिति के अधिवक्ता सिंघेश्वर प्रसाद, पुनर्वास समिति आश्रम के लिए खगेंद्र साह व रामलाल पासवान, विशेष आमंत्रित के रूप में कैलाश भगत, वकील यादव, उचित यादव बनाये गये. सभी सदस्यों, अध्यक्षों को माला पहनकर संस्थापक राजेश गुरनानी ने सम्मानित किया. साथ ही यह शपथ भी दिलाई कि 17 सितंबर को होने वाला मां जानकी धाम में प्राण प्रतिष्ठा सह शिला पूजन समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाया जाय. इस विशेष बैठक में मुख्य रूप से जमीयतमल, नवीन मेघानी, गोविंद साह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है