21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार के विकास के लिए नगर विकास व आवास विभाग में नहीं है पैसों की कमी: जिवेश

कटिहार के विकास के लिए नगर विकास व आवास विभाग में नहीं है पैसों की कमी: जिवेश

– मंत्री ने पार्षदों को बताया लोकतंत्र का सबसे भारी भरकम नेता – कहा लोकतंत्र का कठिन चुनाव जीत कर आते हैं पार्षद – चार हजार योजनाओं को तीन माह में जमीन पर उतार किया गया अद्भूत कार्य – बड़ी योजना को समय पर कार्य करने के लिए दिया निर्देश फोटो 31 कैप्शन- टाउन हॉल में कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन करते मंत्री, मेयर विधायक व अन्य फोटो 32,33 कैप्शन- मंत्री के कार्यक्रम में खचाखच भरा टाउन हॉल प्रतिनिधि, कटिहार नगर विकास व आवास विभाग मंत्री जिवेश कुमार तय समय से एक घंटे से अधिक विलम्ब से टाउन हॉल पहुंचे. उनका स्वागत गर्मजोशी से किया गया. मंत्री को शॉल व ट्री देकर बारी बारी से मेयर, सदर विधायक, एमएलसी, उपमेयर समेत सभी सात नगर निकाय के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षदों ने स्वागत किया. सभा का आयोजन किया. उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मंत्री जिवेश कुमार, मेयर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, बरारी मुख्य पार्षद बबीता कश्यप, कुरसेला की लवली देवी समेत अन्य ने किया. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. मंच संचालन नगर आयुक्त संतोष कुमार ने किया. सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने पार्षदों का मानदेय वृद्धि को लेकर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. सदर विधायक ने कहा, कटिहार महिला आइटीआई कॉलेज व कम्प्यूटर ऑफ एक्सिलेंसी नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री द्वारा उनके अनुशंसा पर दिया. मंत्री से पार्षदों का वेतन पच्चीस सौ से पांच हजार करने की मांग की. मंत्री जिवेश कुमार ने कहा, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व मेें कटिहार नगर निगम को 46 करोड़ से अधिक की सौगात मिली है. बरारी विधायक के कार्यों को भी गिनाया. कहा कि कटिहार के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है. कटिहार में मुख्य समस्या जलजमाव से निबटने के लिए 350 करोड़ का सिवरेज सि्रस्टम निर्माण कार्य को योजना भारत सरकार ने दिया है. 150 करोड़ से हर घर तक नल का जल पहुंचायेगा जायेगा. नया बसावट व छूटा हुआ है. उनके घरों में शुद्धपेयजल पहुंचाया जायेग. 356 करोड से सिवरेज सिस्टम निर्माण कार्य कटिहार के लिए होनेवाला है. उन्होंने पार्षदों के वेतन वृद्धि पर आश्वस्त किया कि धर्य रखें कुछ नया होनेवाला है. उन्होंने पार्षदों को लोकतंत्र का सबसे भारी भरकम नेता कहा, और कहा कि लोकतंत्र का सबसे कठिन चुनाव जीतकर पार्षद आते हैं. विलंब से बरारी विधायक के पहुंचने पर बीच में रोकना पड़ा मेयर को भाषण बरारी विधायक विजय कुमार विलम्ब से पहुंचे. उस दौरान मेयर उषा देवी अग्रवाल का भाषण चल रहा था. बरारी विधायक के मंच पर आते ही भाषण कुछ देर के लिए रोक बरारी में कम योजना देने की शिकायत की. मंत्री ने आश्वास्त किया शीघ्र ही उन्हें योजनाओं की सौगात दी जायेगी. बरारी विधायक विजय कुमार ने मंच से ही सभी पार्षदों को सब ठीक है न कहकर सम्बोधित किया. कहा कि नीचे से ऊपर तक आपके ऊपर है. कहा, बिहार सरकार में लूट की छूट किसी को नहीं है. नियम से विकास करने का अधिकार सभी को है. उपमुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, बरारी विधायक विजय कुमार, मेयर उषा देवी अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार, उपनगर आयुक्त, सहायक अभियंता अमर झा,सफाई निरीक्षक कैलाश चौधरी, राहुल कुमार, नूर मोहम्मद, बरारी मुख्य पार्षद बबीता कश्यप, मुख्य पार्षद मनिहारी राजेश कुमार, लवली कुमारी कुरसेला समेत अन्य नगर निकाय के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel