19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से हाल फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, मौसम बना रहेगा सुहाना

बारिश से हाल फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, मौसम बना रहेगा सुहाना

कटिहार जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों को काफी फायदा हो रहा है. खासकर धान व मखाना की खेती को लाभ पहुंच रहा है. मौसम का तापमान भी सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगस्त माह के बचे सात दिन बारिश होती रहेगी. अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. लगातार हो रहे बारिश से शहर के कई मुहल्ले के लोग जलमाव व कीचड़ की समस्या झेलने को मजबूर हो रहे हैं. कई मुहल्लों में सड़क व नाला का निर्माण नहीं होने के कारण और भी ज्यादा लोगों को परेशनी झेलनी पड़ रही है. हालांकि मूसलाधार बारिश से मुख्य सड़कों पर भी भीषण जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. गांव के कई सड़केां की हालत ता ौर भी ज्यादा बदतर हालत में पहुंच गयी है. जहां सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. हाल के दिनों में शाम में लगातार बारिश होने से बाजार के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. दरअसल लोग शाम में खरीददारी करेन को निकलते हैं. पर बारिश होने के कारण बाजार जाने से परहेज कर रहे हैं. जिसका असर यह हो रहा है कि बाजार में शाम में सन्नाटा पसर जा रहा है. जिससे दुकानदारों में मायूसी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel