– घंटों विधानसभा स्तर की बैठक लेते रहे आयुक्त बरारी प्रखंड सभाकक्ष में आयोजित विधानसभा स्तरीय मतदाता पुनरीक्षण कार्य एवं दावा आपत्ति कार्य को लेकर पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बीएलओ, सुपरवाईजर के साथ समीक्षा बैठक में एक एक बूथ के मतदाता की अपलोड की गयी डाटा को देखा. कार्य में शिथिलता पर फटकार भी लगायी. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार प्रखंड में देर संध्या पहुंचकर बैठक की. उन्होंने बताया कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे. सात प्रतिशत कार्य बचा है. जल्द निपटाने का निर्देश दिया. जो भी फार्म अपलोड किये गये है. अच्छे से जांच कर किया जायेगा. शिकायतों को देखा गया. रेन्डन मतदान केन्द्र 30, 60, 90 की जांच की गयी. कुछ लंबित काम है उसे तीन दिनों के अन्दर निपटाने का निर्देश दिया गया है. अपलोड किये गये फार्म की अच्छे से जांच कर निष्पादन किया जाना है. बैठक में डीसीएलआर, एसडीएम आलोक चन्द्र चौधरी, बरारी बीडीओ किशोर कुणाल, समेली बीडीओ सत्येन्द कुमार, कुरसेला बीडीओ, सीओ मनीष कुमार, बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार, पीओ सत्येद्र नारायण, दीपक कुमार सहित विधानसभा के सभी सुपरवाईजर बैठक में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

