10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काढागोला घाट पर चैत शुक्ल पक्ष के पंचमी को निषाद राज जयंती मनायी गयी

काढागोला घाट पर चैत शुक्ल पक्ष के पंचमी को निषाद राज जयंती मनायी गयी

बरारी काढागोला गंगा घाट पर गंगा समग्र के तत्वावधान में आयोजित निषाद राज जयंती समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश सिंह, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, नृपेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कुलदीप सिंह, गंगा समग्र के विभाग प्रमुख अखिलेश सिंह, जिला संयोजक नवीन चौधरी, जिला सहसंयोजक मनोज साह ने बताया कि गंगा मईया से निषाद समुदाय का मां बेटे का संबंध है. गंगा मईया की गोद में ही निषाद समुदाय का जीवन गुजरता है. जिला संयोजक ने बताया कि वे ऋंगवेरपुर (वर्तमान प्रयागराज) के राजा थे. उनका नाम गुह्यराज था. वे आदिवासी समाज के थे. उन्होंने ही वनवासकाल में राम, सीता तथा लक्ष्मण को केवटराज जी से कहकर गंगा पार कराया था. वे राम के बाल सखा थे. निषाद राज व राम ने एक ही गुरुकुल में रहकर शिक्षा प्राप्त की. वनवास के बाद राम ने अपनी पहली रात अपने मित्र निषादराज के यहां बितायी.उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने गंगा समग्र द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की. निषाद समुदाय से मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए जुड़ने का आह्वान किया. नृपेश सिंह ने गुह्य राज निषाद की महिमा की बखान किया. इस प्रकार के कार्य को करने के लिए गंगा समग्र को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में राजकुमार साह, लक्षण भगत, मनोज भगत, जीवछ गुप्ता, नवीन साह, बिपिन भगत पवन चौधरी इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel