11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NH-81 four-lane expansion: सांसद तारिक अनवर ने NH-81 को फोरलेन में बदलने की मांग, गडकरी को लिखा पत्र

NH-81 four-lane expansion: सांसद तारिक अनवर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रीय उच्च पथ 81 को फोरलेन में विस्तार करने का आग्रह किया है, ताकि बिहार और बंगाल के बीच यातायात सुगम हो और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि हो सके.

NH-81 four-lane expansion: सांसद तारिक अनवर ने भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय उच्च पथ 81 को फोरलेन में परिवर्तित करने की मांग की है. केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि एनएच 81 कटिहार जिला के गेडाबाड़ी एनएच 31 को मालदा के गाजोल में एनएच 34 से जोड़ता है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण हाईवे है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद अनवर ने पत्र के माध्यम से गडकरी से अनुरोध किया कि यह महत्वपूर्ण हाईवे बिहार और बंगाल के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है और यह एकमात्र मार्ग है, जो सीधे कोलकाता से जुड़ता है.

NH-81 four-lane expansion: लोगों को कई दिक्कतों का करना पड़ता है सामना

वर्तमान में एनएच 81 में दो लेन सड़क है. भारी यातायात की संख्या को देखते हुए इस सड़क को तुरंत फोर लेन सड़क में विस्तार करने की आवश्यकता है. भारी यातायात की वजह से अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. आम लोगो को अपने महत्वपूर्ण कार्यों को करने में विलंब होता है तथा यात्रियों को सुरक्षा की चिंता बनी रहती है. यात्रियों के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा होते है. इस सड़क का दो लेन को चार लेन में विस्तार करने से न केवल यातायात की समस्या से निजात मिलेगा. वाहनों की आवाजाही भी बेहतर होगा. साथ ही बिहार और बंगाल के बीच आर्थिक गतिविधियों मे भी वृद्धि होगी. कटिहार वासियों को खासकर कोलकाता तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी.

NH-81 four-lane expansion: सांसद ने निखा नितिन गडकरी को पत्र

श्री अनवर ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कटिहार (बिहार) और बंगाल की दोनो महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने के महत्व को देखते हुए इस हाईवे एन एच 81 को दो लेन से फोर लेन मे विस्तारित करने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाये. उन्हें भरोसा है कि गडकरी के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि गडकरी के कुशल नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना को अवश्य प्राथमिकता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें