कटिहार.साउथ एशियन एलाइंस फॉर डेवलपमेंट इनीसिएटिव की ओर से लूम्बनी बुद्धिस्ट विश्वविद्यालय नेपाल में आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह में कटिहार जिले के शिक्षक नीरज नयन आनंद क़ो शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बुद्धा इंटरनेशनल आइकॉन एक्सीलेंट एजुकेशन अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. वैश्विक समारोह में नेपाल, भारत, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतिनिधि उपस्थित थे. आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी पिथौग्राफ उत्तराखंड एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय छत्तीसगढ के संयुक्त तत्वाधान में भारत से नवाचारी शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं ग्रामीण शिक्षा की दिशा में अग्रणी भूमिका के लिए शिक्षक नीरज नयन आनंद क़ो इस सम्मान के लिए चयनित किया गया. इससे पूर्व भी शिक्षण के क्षेत्र में शिक्षक नीरज आनंद क़ो उनके द्वारा लगातार किये जा रहे नवाचारी शिक्षण के लिए कई राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. कोविड कालखंड में श्री आनंद के द्वारा किये गये अनुठे पहल शिक्षा आपके द्वार के लिए शिक्षक दिवस पर उनक़ो जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है. पूर्व में प्रारम्भिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) एवं सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा भी उन्हें शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है