फलका पोठिया थाना में नवयुक्त थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के पश्चात नव पदस्थापित थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि पोठिया थाना क्षेत्र में अमन व शांति को बहाल रखने के साथ आम जनता को सुलभ न्याय उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं शराबबंदी को धरातल पर संपूर्ण रूप से सफल बनाना उनकी प्राथमिकता में शुमार है. आरोपितों के विरुद्ध जांचों उपरांत ससमय कार्रवाई सुनिश्चित हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

