पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत कटिहार जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह जिम्मेदारी मिलने के बाद बुधवार को पहली बार कटिहार पहुंचे. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. पार्टी के संगठन और कार्यक्रमों की समीक्षा की. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्देश दिये. पत्रकारों से कहा कि जन सुराज करोड़ों लोगों द्वारा बिहार में बदलाव लाने के संकल्प के साथ बनायी गयी पार्टी है. बिहार में बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी आदि कई समस्याएं हैं. सभी वाकिफ हैं. बिहार की प्रमुख राजनीतिक दलों के पास इन समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं है. इसीलिए जन सुराज ने बिहार की समस्याओं का ठोस समाधान पेश किया है. उन्हें दूर करने का संकल्प भी लिया है. कहा कि जन सुराज में टिकट पाने की एक पूरी प्रक्रिया है. पार्टी उसी प्रक्रिया के तहत अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी. जन सुराज पहली ऐसी पार्टी होगी. जनता खुद अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी. संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिला अध्यक्ष मंसूर आलम, जिला मुख्य प्रवक्ता प्रणव कुमार, जिला महिला अध्यक्ष सईदा नजहत, पूर्णिया जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, स्टेट कोर कमेटी मेंबर सत्यनारायण शर्मा, गौतम कुमार, गाजी शरीक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

