मनिहारी मनिहारी गंगा घाट पर चैती दुर्गापूजा को लेकर रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. चैती नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु पहुंचे थे. महालया के दिन से ही श्रद्धालु पहुंच रहे है. दुर्गापूजा का नवरात्र का पहला पूजा रविवार से शुरू हुआ. मनिहारी गंगा घाट पर पुर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपोल सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंचे थे. नेपाल से भी पहुंचे थे. श्रद्धालु सैकड़ों निजी वाहन और ट्रेन से मनिहारी पहुंचे थे. मनिहारी गंगा घाट पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का आना जारी था. गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किये. गंगा घाट से मिट्टी अपने साथ ले गये. घर पर कलश स्थापना कर दुर्गापूजा अपने-अपने घरों में करेंगे. मनिहारी थानाध्यक्ष ने सभी चौक- चौराहे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है