हसनगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष सरसों की खेती बड़े पैमाने पर की गई है. ढेरुआ पंचायत स्थित फरही गांव के सरसों फसल में इन दिनों कीटों के हमले का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण किसान परेशान हैं. फसल बचाने के लिए किसान लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं. किसान रकीब, राजेश यादव, संजय यादव, अनिल यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि कीट लगने से पौधे से पत्ते झड़ने व पैदावार कम होने का खतरा बढ़ गया है. खुदरा दुकानदार से कीटनाशक और विटामिन दवाई लाकर फसलों में छिड़काव किया जा रहा है. इससे फसल कीट के प्रकोप से बचेगा और फसल का ग्रोथ भी तेजी बढ़ेगा. किसानों ने कहा कि सरसों की फसल में करीब दो बार दवाई का छिड़काव करना पड़ता है. बाजार से महंगा दवाई लेना पड़ता है. खेती किसानी में अच्छा लागत लग जाता है. समय पर खाद और पानी की आवश्यकता पड़ता है. ऐसे में उन्होंने कृषि विभाग से क्षेत्र में फसल का निरीक्षण करने तथा उचित सलाह देने की मांग की है. ताकि समय पर सही जानकारी मिल सके और फसल को नुकसान से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

