8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारसोई में पहले भी हुई है पेट्रोल छिड़कर हत्या

बारसोई में पहले भी हुई है पेट्रोल छिड़कर हत्या

– हत्या का यह ट्रेंड क्षेत्र में है काफी प्रचलित कटिहार बारसोई अनुमंडल में तकरीबन एक दर्जन महिला, पुरुष सहित बच्चों की हत्या अलग-अलग घटनाओं में पेट्रोल व केरोसिन छिड़ककर पहले भी हो चुकी है. हत्या का यह ट्रेंड क्षेत्र में काफी प्रचलित है. इसी ट्रेंड पर कदवा थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के कचोरा में घर में सो रहे पिता व पुत्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर हत्या का प्रयास किया गया. जिसमें 12 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी है. दूसरी और उसके पिता राम कल्याण मंडल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, एसपी शिखर चौधरी, बारसोई एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले को लेकर डीआईजी ने एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये है. बता दें कि बारसोई अनुमंडल के थाना क्षेत्र में पेट्रोल व केरोसिन छिड़ककर हत्या की घटना को अंजाम देने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी लगभग एक दर्जन महिला पुरुष सहित बच्चों की हत्या पेट्रोल व केरोसिन छिड़ककर कर दिया गया है.अब देखना है कि ऐसे जघन्य कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पायेगी और पीड़ित परिजनों को इंसाफ मिल पायेगा अथवा नहीं. क्योंकि कुछ एक मामलों में पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई तो आरोपित की गिरफ्तारी तो बहुत दूर की बात है. केस स्टडी-1 बीते वर्ष पूर्व 15 अप्रैल 2013 में बलरामपुर प्रखंड के किरोड़ा पंचायत के बालुगंज गांव में अपराधियों ने घर में सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों को घर में बंद कर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दिया था. जिसमें विद्यानंद बोसाक, उनकी पत्नी नीलम देवी,पुत्री दीपिका व पुत्र अभिषेक गंभीर रूप से घर में झुलस गया बच्चों की तो कमरे में ही दम घुटने से मौत हो गयी थी. विद्यानंद व नीलम की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. केस स्टडी -2 जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के हरनागर में 11 जून 2018 में सरकारी जमीन से हटाने को लेकर कुछ आरोपियों ने घर में सो रहे लोगो के साथ उसके घर में आग लगा दी थी. जिसमें पंचम दास पत्नी मंजुला पुत्री किरण, प्रीति की मौत हो गयी. इसकी अतिरिक्त और भी कई घटनाएं इस क्षेत्र में घटित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel