– व्यवसायियों से मिल कई मुद्दों पर विस्तार से की चर्चा कटिहार नगर निगम कटिहार के आयुक्त संतोष कुमार ने शुक्रवार की अहले सुबह न्यू मार्केट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ वार्ड नम्बर बीस के पार्षद मुर्तजा के साथ साथ निगम के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. न्यू मार्केट, मछली बाजार, पुराने बिल्डिंग का निरीक्षण किया. व्यवसायियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. व्यवसायियों से कैम्प द्वारा आयोजित टैक्स छूट, अतिक्रमण, साफ-सफाई एवं अन्य स्थानीय मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस मौके पर वार्ड नम्बर तीस के पार्षद नितेश सिंह निक्कू समेत अन्य पार्षद व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

