कटिहार गो तस्करी को लेकर मुफस्सिल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 105 गाय को बरामद कर नौ तस्करों को गिरफ्तार कर तीन ट्रक को जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस सरदाही फोरलेन पर छापेमारी कर तीन ट्रकों को पकड़ा. ट्रक से 76 गाय एवं 29 बछड़े को बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक में सवार लोगों से उस मवेशी के कागजात मांगे. लेकिन किसी प्रकार के ठोस दस्तावेज नहीं देने के कारण पुलिस ने चालक सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने पर वह सभी ने बताया कि वह लोग छपरा से पूर्णिया आये थे तथा सभी वहां से मनाही हाट जा रहें थे. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में विकास कुमार पिता लाल बाबू राय, रामचौरा जिला छपरा, इनामुल हक पिता इस्माइल हक, मोहनपुर थाना मनसाही, विकेस कुमार पिता देवन चंद्र राय रामचौरा जिला छपरा, दया कुमार राय पिता दशरथ राय, बरवाडीह,छपरा, धर्मेंद्र राय पिता सतन राय, छपरा, मुगल राय पिता चन्द्र राय, योगेंद्र साह पिता महादेव साह, कुमेदपुर थाना हरिशचंद्रपुर, सैदुल पिता गयासुद्दीन चिकनी टोला मनसाही, हकीम पिता मकबूल मिलकाहा थाना मनसाही के विरुद्ध पशु क्रूरता एक्ट के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

