18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल सुविधाओं में सुधार को लेकर सांसद ने डीआरएम संग की अहम बैठक

रेल सुविधाओं में सुधार को लेकर सांसद ने डीआरएम संग की अहम बैठक

कटिहार कटिहार रेल मंडल में यात्री सुविधाओं के उन्नयन को लेकर सांसद तारिक अनवर ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान सांसद ने रेल परिचालन, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं व कई अहम बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की. सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कटिहार जिले के लाखों लोगों के लिए रेल सेवा ही सबसे प्रमुख परिवहन साधन है. उन्होंने कटिहार-कुरेठा-लाभा-कुमेदपुर-बारसोई तथा बारसोई-सालमारी- सोनैली-कटिहार रूट पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चक्कर लगाने वाली सर्कुलर डीएमयू ट्रेन चलाने का सुझाव दिया. जिससे स्थानीय यात्रियों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिल सके. रेलवे कॉलोनियों में परित्यक्त पड़े पुराने क्वार्टरों को असामाजिक तत्वों के अड्डे के रूप में इस्तेमाल किए जाने की गंभीर समस्या भी बैठक में उठायी. सांसद ने कहा कि इन स्थानों पर नशाखोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. इसलिए यहां तत्काल मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. कटिहार जंक्शन पर पीआरएस की सीमित समयावधि को सांसद ने अनुचित बताते हुए कहा कि देश के अहम स्टेशनों पर जहां पीआरएस सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुलता है. कटिहार में सामान्य दिनों में यह रात 8 बजे और छुट्टियों में दोपहर 2 बजे ही बंद कर दिया जाता है. उन्होंने कम से कम एक पीआरएस काउंटर रात 10 बजे तक खुला रखने का अनुरोध किया. कटिहार से चलने वाली डीएमयू ट्रेनों में डिब्बों की कमी और शौचालययुक्त कोचों की गैर-मौजूदगी को गंभीर समस्या बताते हुए सांसद ने इन्हें कम से कम 12 कोचों के साथ संचालित करने की मांग की. राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनों में निम्न स्तर के खान-पान की शिकायत पर भी उन्होंने सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया. सांसद ने कटिहार स्टेशन पर वीआइपी कक्ष की पुनः स्थापना, प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 पर यात्री शेड और बैठने की व्यवस्था, एस्केलेटर व लिफ्ट के रखरखाव, पुराने स्टेशन भवन की दयनीय स्थिति में सुधार तथा स्टेशन परिसर के सामने बार-बार होने वाले अतिक्रमण को नियंत्रित करने हेतु ठोस पहल की आवश्यकता बतायी. बैठक के दौरान उन्होंने मंडल में स्वीकृत आरओबी के निर्माण की अद्यतन स्थिति, जिले में शेष बचे रेल फाटकों की संख्या, अमृत भारत योजना के तहत बारसोई स्टेशन भवन निर्माण में धीमी प्रगति तथा बीआर-1 रेल क्रॉसिंग तक की जर्जर सड़क के मरम्मत की मांग भी रखी. सांसद ने अनुरोध किया कि कटिहार मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों, विशेषकर महिलाओं के लिए निःशुल्क शौचालय की व्यवस्था तत्काल की जाय. उन्होंने विश्वास जताया कि रेलवे प्रशासन जनहित से जुड़े इन मुद्दों का शीघ्र समाधान करेगा. इसके अलावा मनिहारी में विकास कार्यों में एनओसी नहीं देने पर हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए जल्द एनओसी देने का निर्देश दिया. जबकि मनिहारी में पार्किंग को लेकर हुए गलत प्रकिया से टेंडर की भी जांच कराने पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel