10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुलिक एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद व विधायक ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

कुलिक एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद व विधायक ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

आजमनगर आजमनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन पर सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला. बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, व्यापारी, छात्र और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि प्लेटफार्म पर मौजूद थे. ट्रेनों के शुभारंभ से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई. जिससे क्षेत्र के यात्रियों में विशेष हर्ष और संतोष का वातावरण बना रहा. सांसद तारिक अनवर ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर रेल सुविधाएं दिलाना उनका दायित्व है. उन्होंने बताया कि नई एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को तेज आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा. बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. विधायक निशा सिंह ने भी कहा कि इन ट्रेनों के शुरू होने से क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा और आसपास के गांव से जुड़ाव मजबूत होगा. जो सभी के लिए एक बेहतर विकल्प होगा. युवाओं ने कहा कि अब उन्हें पढ़ाई या नौकरी के लिए बड़े शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार शुरू की गई इन ट्रेनों से प्रमुख महानगरों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. जिससे आवागमन का समय घटेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कार्यक्रम के दौरान रेल अधिकारियों में डीओएम, एडीआरएम, डीसीएम, डीएसटी सहित दर्जनों अधिकारी व अन्य मौके पर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel