कटिहार वोटर अधिकार यात्रा का कारवां शनिवार को कटिहार जिला पहुंचा. कुरसेला से शुरू होकर यह यात्रा कदवा कुम्हरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद समाप्त हुई. पूर्णिया जिला के लिए प्रस्थान किया. कटिहार जिले में सुबह से ही इस वोटर अधिकार यात्रा के मार्ग में महागठबंधन के लाखों समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गयी. आमलोगों की भी काफी भीड़ इस यात्रा के मार्ग पर देखी गयी. सभी समर्थकों-कार्यकर्ताओं व आमलोगों ने भी राहुल-तेजस्वी व महागठबंधन के नेताओं का अपने-अपने क्षेत्र में जोरदार अभिनंदन किया. सफलता पर कटिहार सांसद तारीक अनवर ने कटिहार जिला कांग्रेस कमेटी के साथ-साथ महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष यात्रा प्रभारी के साथ-साथ इस यात्रा में शामिल होने वाले महागठबंधन के एक-एक कार्यकर्ताओं व कटिहार लोकसभा क्षेत्र के सभी जनता जो इस यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा को सफल बनाने में अपनी योगदान दिया सभी धन्यवाद और आभार के पात्र हैं. इस यात्रा में जिस प्रकार लाखों की भीड़ सड़क पर नजर आयी. यह भीड़ कटिहार जिले में वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक रही. लाखों की संख्या में भीड़ वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सड़क पर नजर आयी उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगामी चुनाव में यही जनता महागठबंधन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने भी कटिहार जिले में वोटर अधिकार यात्रा की सफलता पर कांग्रेस, राजद, वीआईपी, सीपीआई- सीपीएम, माले सहित अन्य सहयोगी दलों के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित तमाम महागठबंधन के समर्थकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जिस प्रकार से कुरसेला से लेकर गेड़ाबाड़ी, कोढ़ा,कटिहार, कदवा तक लाखों की भीड़ सड़कों पर नजर आयी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर जिस प्रकार से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. अब लोग भी समझने लगे हैं कि मतदाता पुनरीक्षण के बहाने किस प्रकार से एक बड़ी साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को एक-एक कार्यकर्ताओं व समर्थकों की वजह से ही सफल बनाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

