प्रतिनिधि, कोढ़ा. थाना क्षेत्र के सिमरिया ग्राम हाजी अकीमुद्दीन टोला निवासी ने दहेज नहीं देने पर उनकी पुत्री को मारपीट कर हत्या कर देने को लेकर मुफस्सिल थाना कटिहार में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया हाजी अकीमुद्दीन टोला निवासी सुकरुद्दीन ने मुफस्सिल थाना में दिये आवेदन में कहा है कि मेरी पुत्री फूल बानो उम्र 26 वर्ष की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार करीब छह वर्ष पूर्व नसीम उम्र 52 वर्ष ग्राम हाजीपुर चामापाड़ा, थाना, जिला कटिहार के साथ हुई थी. दोनों का दांपत्य जीवन ठीक ढंग से चल रहा था. इसी बीच दो पुत्र एवं एक पुत्री पैदा हुई. शादी के बाद कुछ दिनों तक मेरी पुत्री को ठीक से रख रहा था. उनके बाद पति नसीम, कालू, मुर्तेज, जलालुद्दीन, मसुदा खातुन सभी हाजीपुर चामापाड़ा मेरी पुत्री फूलबानो से दहेज में दो लाख रुपये मांगने लगे. दहेज नहीं देने पर ये लोग मेरी पुत्री को मार पीट कर प्रताड़ित करते थे. बेटी पर अत्याचार देखकर उसका घर बसाने के लिए कभी दस हजार कभी पांच हजार रुपये देता था. कुछ दिनों तक ठीक से रखते थे फिर उसे प्रताड़ित करते थे. एक अगस्त 2024 को संध्या करीब 7.30 बजे मेरी पुत्री हमको फोन कर बतायी कि उसका पति, सास, ससुर एवं देवर सभी उसको दहेज के रुपये के लिए मारपीट कर हत्या करने पर उतारू है. मैं बेटी को समझा बुझाकर कहा कि हम कल सुबह आ रहे हैं. इसके बाद मेरी बेटी के ससुराल के पड़ोसी हमको एक अगस्त 2024 को रात्रि करीब बारह बजे फोन कर बताया कि तुम्हारे बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. तब 112 पर पुलिस को सूचना दिया तो मुफस्सिल थाना की पुलिस आकर मेरी पुत्री का शव लेकर थाना आयी. जहां मैं अपनी पुत्री का शव देखा कि उसका होंठ कटा हुआ है तथा उसके बदन पर जख्म का निशान है. उसके गर्दन पर भी दाग है. मुझे विश्वास है कि पति नसीम, कालू, मुर्तेज, जलालुदीन व मसुदा खातून एकमत होकर दहेज को लेकर मेरी पुत्री को मार पीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. आवेदन में उन्होंने इंसाफ की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है