बलिया बेलौन बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर के दरबार में आये शिवभक्तों ने श्रावण पूर्णिमा में दिल खोल कर दान दिया. चार सोमवारी से दान, दुकान का चंदा, मुंडन, रशीद आदि मिलाकर बाबा गोरखनाथ में विभिन्न माध्यमों से दान स्वरूप 46 लाख, 80 हजार, 684 रूपया नगद चढ़ावा आया. चढ़ावे को राजस्व अधिकारी अलका आर्या की निगरानी में दर्जनों लोगों ने घंटों तक गिनती किया. चढ़ावे के एक-एक सिक्के का हिसाब लगाया गया. आजमनगर आरओ अल्का आर्या, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह तथा समिति के सचिव पिंटू यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, सन्नी यादव आदि ने जानकारी देते हुए हुए बताया कि दुकानों से चंदा और विभिन्न माध्यमों से आये दान को मिलाकर कुल आय लगभग 46 लाख, 80 हजार, 684 नगद और चांदी का त्रीशुल सात पीस, चेन चार पीस, चांदी का टुकड़ा 12 पीस, सोना कड़ा दो पीस, नेपाली रूपया 6850/- भुटानी रुपया तीन हजार दान स्वरूप प्राप्त हुआ है. इस तरह सावन माह में मेले में मंदिर को रिकॉर्ड तोड चढ़ावा मिला. कमेटी सदस्यों ने बताया की उक्त राशि विकास कार्यों में खर्च होगा. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने बताया कि ये गोरखनाथ मंदिर में रिकॉर्ड चढ़ावा आया है. इस राशि का उपयोग समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की सहमति से मंदिर के विकास कार्यों के लिए किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

