21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने चार सड़कों का किया शिलान्यास

चार अलग-अलग सड़कों का मंगलवार को शिलान्यास विधायक कविता पासवान व जिला परिषदध्यक्ष रेशमी सिंह ने फीता काटकर किया.

फलका. प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा व रहटा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना से बनने वाली चार अलग-अलग सड़कों का मंगलवार को शिलान्यास विधायक कविता पासवान व जिला परिषदध्यक्ष रेशमी सिंह ने फीता काटकर किया. विधायक ने कहा हथवाड़ा पंचायत में झगरूचक गांव में गोपीकांत झा के घर से एकम्बा टोला तक, अमोन चौक से झगरूचक तक व रहटा पंचायत के मध्य रहटा से रहटा बजरंगबली स्थान बिंदेश्वरी महलदार के घर तक तथा पीरमोकाम चौक से बेलगच्छी तक जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. अब मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. शिलान्यास के बाद विधायक कविता देवी ने जन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गयात्री देवी, मुखिया भारती कुमारी, गौतम मालाकार, विधायक प्रतिनिधि रमण झा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित सिंह, भाजपा अध्यक्ष अनुज कुमार मंडल, परमाननद शर्मा, मनोज सिंह, पूर्व अध्यक्ष शंभू चौधरी, पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र महतो, लखनदेव ठाकुर, व्यपार मंडल अध्यक्ष बिपिन बिहारी झा उर्फ मुन्नू झा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोज मंडल, समाजसेवी भुलन झा, अश्विनी कुमार उर्फ गुड्डू झा, सरपंच चंदन मंडल, शुभंकर झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel