15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबड़ा पहाड़पुर में विधायक ने किया आरसीसी पुल निर्माण का उद्घाटन

जबड़ा पहाड़पुर में विधायक ने किया आरसीसी पुल निर्माण का उद्घाटन

डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत अंतर्गत बहुप्रतीक्षित जबड़ा पहाड़पुर में उच्च स्तरीय आर सीसी पुल निर्माण का कार्यारंभ कांग्रेस विधायक दल के नेता व स्थानीय विधायक डॉ शकील अहमद खान ने किया. मौके पर विधायक डॉ शकील ने कहा कि 7.25 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया जायेगा. विधायक ने कहा कि वर्षो से इस क्षेत्र के लोग जबड़ा पहाड़पुर घाट पर पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. यह मांग अब पूरी हो रही है. कहा कि पुल निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय व अन्य स्थानों पर जाने में काफी सुविधा मिलेगी. इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कदवा विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायतों मे जाति, धर्म से उपर उठकर प्राथमिकता के आधार पर बिजली और सड़क निर्माण, पुल पुलिया का कार्य कराया है. कई विकास के कार्य कराये जा रहे है. कहा कि सड़क व पुल से लोगों को आने जाने में आसानी होगी. कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष अयूब आलम, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि राजू मिस्त्री, बाबूलाल मरांडी, प्रकाश झा, विद्यानंद साह, असलम आलम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवनारायण पोद्दार, डॉ दुखमोचन मंडल, मनोज मंडल, दीपक साह, नीरज साह, अजीत कुमार मंडल, फंटूश कुरेल, नागेंद्र मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel