आजमनगर आजमनगर थाना क्षेत्र के निमोल पंचायत की एक गांव 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव गुरुवार की सुबह मक्का की खेत से बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम चार बजे नाबालिग घास काटने खेत गयी थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की पर उसका कहीं पता नहीं चला. दूसरे दिन गुरुवार की सुबह खोजबीन में घर के पिछे मक्का खेत से अर्धनग्न क्षत-विक्षत स्थिति में शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना आजमनगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आजमनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. दूसरी तरफ नाबालिग बच्ची की मां एवं नानी ने कहा कि मेरी बच्ची कल शाम चार बजे घास काटने गई थी. मेरी बच्ची के साथ किसी ने दुष्कर्म किया है. जब मक्का की खेत में शव मिला तो मेरी बेटी के गले में पहना हुआ पाजामा लपेटा हुआ था. शरीर सहित गला व अन्य जगहों पर जख्म थे. दूसरी तरफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाबालिग के साथ हुई घटना को दुखद घटना बताते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार नशेड़ियों की तादाद बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि क्षेत्र में महिलाएं अब सुरक्षित नहीं हैं. इस घटना को अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस बारीकी से जांच करें. जांच के उपरांत दोषी पाये गये लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. कहते हैं थानाध्यक्ष अपार थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा की शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है. साथ ही फोरेंसिक जांच टीम को इसकी सूचना दी गयी है. तकनीकी टीम के सहयोग सहित अन्य सूत्रों से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है