21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में बिक रहा कटिहार केबी झा कॉलेज के लॉट का माइग्रेशन फॉर्म

पूर्णिया में बिक रहा कटिहार केबी झा कॉलेज के लॉट का माइग्रेशन फॉर्म

– पचास रुपये का माइग्रेशन फॉर्म दो हजार में बेचने की शिकायत पर मचा हड़कम्प – केबी झा कॉलेज के प्राचार्य का दावा डीएसडब्ल्यू के निर्देश पर दिया गया था एक सौ फॉर्म – पीयू डीएसडब्ल्यू मुकरे, कहा दुखद के साथ जांच का विषय रिसिविंग है तो केबी झा कॉलेज के प्राचार्य दिखावें कटिहार माइग्रेशन फॉर्म में बिक्री में हेराफेरी कहें या फिर विवि व केबी झा कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत जिस माइग्रेशन फॉर्म का मूल्य पचास रूपये है. उसे पूर्णिया में दो हजार रूपये में बेची जा रही है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब पूर्णिया में कटिहार केबी झा कॉलेज के लॉट का माइग्रेशन फॉर्म पूर्णिया में पचास रूपये के बदले दो हजार रूपये में बेचने की शिकायत की गयी. शिकायत के बाद विवि से लेकर केबी झा कॉलेज कर्मचारियों व पदाधिकारियों में हड़कम्प मच गया. मामले में जहां पीयू डीएसडब्ल्यू का दावा है कि संज्ञान में आते ही इसे सलटा लिया गया. केबी झा कॉलेज प्रशासन का दावा है कि डीएसडब्ल्यू पूर्णिया के निर्देश पर एक सौ माइग्रेशन विवि को उपलब्ध कराया गया था. जिसका उनके पास रिसिविंग है. बहरहाल मामले को लेकर एनएसयूआई के अमित पासवान, विशाल कुमार समेत अन्य ने इसे गंभीर बताते हुए जांच का विषय बताया है. अमित पासवान ने बताया कि इस तरह मामला पीयू कुलपति के संज्ञान में आया है तो जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत है. माइग्रेशन फॉर्म सभी कॉलेज को विवि की ओर से अलॉट किया जाता है. छात्रों को इसे महज पचास रूपये में उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन इसी फॉर्म को दूसरे जिले में अधिक कीमत पर बेचना कहीं न कहीं पदाधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है. यह माइग्रेशन फॉर्म घोटाला से सम्बंधित प्रतीत होता है. विवि के निर्गत किये जाने वाले माइग्रेशन फॉर्म विवि में नहीं होना अव्यवस्था को दर्शाता है. केबी झा कॉलेज के अलॉट का ही माइग्रेशन फॉर्म पूर्णिया में बेचना कहीं न कहीं बड़ी गड़बड़ी को दर्शाता है. डीएसडब्ल्यू के निर्देश पर दिया गया था एक सौ पीस माइग्रेशन फॉर्म यह मामला उनके संज्ञान मे आया है. कुछ दिन पूर्व डीएसडब्ल्यू पीयू द्वारा उनसे माइग्रेशन फॉर्म की मांग की गयी थी. जिस पर उन्हें एक सौ पीस केबी झा कॉलेज का माइग्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराया गया था. इसका रिसिविंग भी उनके पास है. पूर्णिया में कहां और कितने में बिक रहा है. इससे कोई लेना देना नहीं है. डॉ संजय कुमार सिंह, प्राचार्य, केबी झा कॉलेज, कटिहार पचास का दो हजार रूपये में माइग्रेशन फॉर्म बिकना दुखद विवि में माइग्रेशन फॉर्म खत्म होने पर पत्र निकालकर जानकारी ली जा रही थी कि किस कॉलेज में माइग्रेशन फाॅर्म है. छात्रों के हित को देखते हुए पंजीयन से एक पत्र भी जारी किया गया था. एक दिन पूर्व यह मामला सामने आने पर इसे सलटा लिया गया है. कॉलेज प्रशासन से किसी तरह का माइग्रेशन को लेकर कोई मांग नहीं किया था. अगर केबी झा कॉलेज प्राचार्य के पास मेरे नाम से एक सौ माइग्रेशन का रिसिविंग है तो इसे दिखाना चाहिए. पचास रूपये का माइग्रेशन फॉर्म दो हजार में बिकना काफी दुखद है. यह जांच का विषय है. डॉ अरविंद कुमार वर्मा, डीएसडब्ल्यू, पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel