9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग दिवस पर करें योग, रहें निरोग का दिया संदेश

योग दिवस पर करें योग, रहें निरोग का दिया संदेश

कटिहार 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योगाभ्यास कराया गया. अंगीभूत महाविद्यालयों में भी योग का आयोजन कर छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास किया. पूवाेत्तर बिहार का नामी गिरामी डीएस कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा योग का आयोजन किया. डॉ शीला कुमारी, डॉ मिथिलेश कुमार ने कॉलेज प्रांगण में एनएसएस के छात्र को योग कराया, डॉ शीला कुमारी ने बताया कि भारत में वर्षों से योग का परिचालन रहा है. योग कर गंभीर बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने करें योग रहें निरोग का संदेश दिया. आरडीएस कॉलेज सालमारी में योग संबंधी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ सतीशचंद्र मिश्रा ने योग का दैनिक जीवन में महत्त्व को बताया. डॉ मनोज कुमार पांडेय, डॉ पल्लव, डॉ नवल किशोर, डॉ अर्नब मैतेई, डॉ अली अहमद अंसारी तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी रवि मंडल, अमरजीत, अखिलेश मंडल, लक्ष्मण यादव व विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया. एनएसएस पदाधिकारी प्रो हीरालाल, डॉ टिकेश्वर प्रसाद जंघेल ने भी योग के दौरान पेट को फुलाया, पचकाया. इधर उत्क्रमिम मध्य विद्यालय रघुनीचक मनसाही में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर याेग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया. शिक्षिका रिंकू कुमारी ने नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने योग का अभ्यास किया. शिक्षिका रिंकू कुमारी ने बताया कि एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel