कटिहार. एनएफ रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद तारिक अनवर शामिल हुए. बैठक में डिवीजनल सचिव रजनीश कुमार के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में गौशाला में निर्माणाधीन आरोबी का कार्य जल्द पूरा करने की मांग, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की मांग, ओटी पाड़ा में सामुदायिक भवन का निर्माण, नई परिसंपत्तियों के लिए रखरखाव के लिए अतिरिक्त पद का सृजन, कटिहार से दक्षिण की ओर जाने के लिए ट्रेन की मांग, रेलवे कर्मचारियों के लिए केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के प्रवेश के लिए कोटा निश्चित करने सहित अन्य मांग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है