कटिहार एबीवीपी कटिहार पश्चिम इकाई ने गुरुवार को सदस्यता अभियान कटिहार के विभिन्न स्कूलों में चलाया. एक अगस्त से 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. दस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है. जिला संयोजक रोहन प्रसाद ने बताया कि परिषद के सदस्य बनकर विद्यार्थी जहां शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार, अनाचार आदि के विरुद्ध छात्र-शक्ति के स्वर को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकते हैं. समाज में ऊंच-नीच, अस्पृश्यता, अमीरी-गरीबी जैसे भावों को मिटाकर एक समरस समाज के निर्माण में सहभागी भी बन सकते हैं. जिला सदस्यता प्रमुख रवि सिंह ने कहा कि इस सदस्यता अभियान में जुड़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को साथ लेकर परिषद आगामी शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करेगा. 75 वें वर्ष में प्रवेश करने पर कुल 10 हज़ार सदस्य बनाने लक्ष्य रखा हैं. हमारा लक्ष्य विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना है. इस मौके पर प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख जय कुमार, नगर सह मंत्री विशाल सिंह समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

