23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन जागरण शक्ति संगठन के लोगों ने एक रैली निकाली

जन जागरण शक्ति संगठन के लोगों ने एक रैली निकाली

कटिहार सावित्री बाई फूले जयंती के अवसर पर जन जागरण शक्ति संगठन के लोगों ने एक रैली निकाली और जयंती पर कार्यक्रम किया. सर्वप्रथम पदयात्रा ने हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत भवन से शुरू होकर छोटकी रटनी गांव, डीह रटनी, बड़की रटनी आदि गांव का भ्रमण किया. रैली में शहरपूरा, पनसेरवा, बरुवा टोला, भतौरिया, छोटकी रटनी, बड़की रटनी व डीह रटनी आदि अलग-अलग गांव से युवा क्लब के बच्चे और महिलाएं शामिल हुए. पदयात्रा के दौरान गीत-संगीत और नारेबाजी करते हुई टोली छोटकी रटनी गांव आकर आकर सभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम सभा में फुलकुमारी दीदी ने देश की पहली महिला शिक्षिका, समाज सुधारक, नारी शिक्षा की प्रणेता व बहुजन नायक सावित्री बाई फुले को याद करते हुए कहा कि हमारे देश की महिलाओं के लिए भारत का पहला स्कूल इन्होंने ही खोला था. देश में जो लड़कियां शिक्षित होकर डॉक्टर, इंजीनियर और पायलट बन रही है. इसकी बुनियाद माता सावित्री बाई फुले ने ही रखा था. उषा दीदी ने कहा कि महिलाओं के लिए भारत का पहला स्कूल खुलने से आधी आबादी को भी पढ़ने का मौका मिला. जिस कारण आज वे जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. उन्होंने एक गीत गाते हुए कहा कि हमें पढ़ना चाहिए. शिक्षित होना चाहिए तब ही महिला आगे निकल पायेगी. इस दौरान युवा टीम ने गाना हमलोग हैं दीवाने और लास्ट में हम होंगे कामयाब गाकर कार्यक्रम समाप्त किया. कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ता लोकल कार्यकर्त्ता- फूलकुमारी, उषा दीदी, लक्ष्मीकांत प्रसाद, साहिल सहित युवा टीम के आरती, आरती-02, प्रियंका, सुनील, चांद, आरती, माला, सबरी, योगिता, ज्योति, खुशबु आदि सैकड़ों बच्चे शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel