14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंटिंग में स्वराज प्लस टू उवि बीएमपी सेवन की मेघा अव्वल

पेंटिंग में स्वराज प्लस टू उवि बीएमपी सेवन की मेघा अव्वल

97 विद्यालयों के 194 विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कटिहार बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार, शिक्षा विभाग एवं जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के संयुक्त तत्वधान में 97 विद्यालयों के 194 विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को कराई गई. हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय एचआईवी एड्स जागरूकता पर था. उद्घाटन प्राचार्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के शौनिक प्रकाश, शिक्षिका रश्मि, जिला प्रवेक्षक डॉ मिथिलेश ठाकुर, प्रभाकर लाल दास ने किया. विद्यार्थियों को पेंटिंग बनाने के लिए स्केच पेन, कलर, पेंसिल, रबर, सीट विभाग के द्वारा उपलब्ध करायी. पेंटिंग प्रतियोगिता में मेघा स्वराज प्लस टू हाई स्कूल बीएमपी सेवन को प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान आदित्य राज हरिशंकर नायक हाई स्कूल रहा. जबकि तृतीय स्थान नेहा कुमारी प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की रही. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट से नवाजा गया. चौथे स्थान से दसवें स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को गिफ्ट एवं सर्टिफिकेट दी गयी. एचआईवी विभाग के डीपीएम शोनीक प्रकाश ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरवय शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर एवं किशोरियों में हो रहे शारीरिक एवं मानसिक बदलाव मादक द्रव्य व्यसन, यौन स्वास्थ्य और एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल कुमार, अश्वनी कुमार झा, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, प्रिंस कुमार, डॉक्टर आभा कुमारी, नीतीश कुमार ने भी अपनी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel