8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य स्मरण दिवस की तैयारी को बैठक

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य स्मरण दिवस की तैयारी को बैठक

कुरसेला सर्वोदय आश्रम गांधी घर तीनघरिया कुरसेला में रविवार को आगामी 12 फरवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य स्मरण सह श्राद्ध दिवस तैयारी को लेकर कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वोदय कार्यकारणी सदस्य समाजिक कार्यकर्ताओं जेपी सेनानी व स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया. लोगों ने महात्मा गांधी के पुण्य स्मरण दिवस के तैयारी पर विचार विर्मश कर निर्णय लिया. आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से कार्यकारणी समिति का बबलू कुमार पासवान को सचिव मनोनित किया गया. समिति में आठ अन्य सदस्यों को मनोनित किया गया. पूर्व सांसद नरेश यादव ने बताया कि गांधी के पुण्य स्मरण दिवस कार्यक्रम में शंकर कुमार सन्याल सहित देश प्रदेश के गांधीवादी सर्वोदय विचारधारा के अनुयायी परिक्षेत्र के समाजिक राजनीतिक लोग सिरकत करेंगे. प्रस्ताव पारित किया गया कि तैयारी समिति आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आगामी 14 दिसम्बर को बैठक कर तैयारी की समीक्षा करेगी. बैठक की अध्यक्षता महेश राय ने किया. मौके पर विजय कुमार जायसवाल, श्याम किशोर शर्मा, सियाराम गुप्ता, राज कुमार महतो, त्रिलोकी झा, राधाकांत झा, दिनेश प्रसाद यादव, सत्य नारायण अग्रवाल, अवधेश कुमार यादव, बालेश्वर ठाकुर, राजकिशोर साह, जगदीश मंडल, दीपक कुमार, चंदन चौधरी, लखन लाल साह, ईश्वर राम, वार्ड सदस्य अनिल राम, बासुदेव मंडल, विजेन्द्र महतो, पारसनाथ चौधरी, अजय कुमार ठाकुर, बासुदेव ठाकुर, भुपेन्द्र यादव, देवेन्द्र महतो, गणेश चौधरी, विनय कुमार झा, अशोक कुमार जायसवाल, पंकज सहनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel