कोढ़ा भाजपा के कोढ़ा मंडल कार्यालय में विकसित भारत का अमृतकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा पर विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने बीते 11 वर्षों में हुए सामाजिक और आर्थिक बदलावों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को केंद्र में रखकर भारत ने वैश्विक स्तर पर एक सशक्त पहचान बनाई है. इस दौरान पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला गया. बैठक में विधायक कविता पासवान, विधायक प्रतिनिधि रमण झा, भाजपा महामंत्री अमित कुमार मंडल, किसान मोर्चा अध्यक्ष अरविंद दास सहित कई पंचायतों से भाजपा के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

