कुरसेला प्रखंड परिसर कुरसेला सभागार में बुधवार को बीस सूत्री की आयोजित बैठक से मीडिया कर्मियों को गोपनीय बैठक की बात कहकर बाहर कर दिया. मीडिया कर्मियों में इस बात को लेकर रोष है. मीडिया कर्मी बीस सूत्री बैठक का समाचार संकलन करने गये सभागार में गये थे. बैठक में मीडिया कर्मियों के कुछ देर रुकने के बाद प्रखंड के एक अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से आकर कहा कि आप लोग बैठक से बाहर चले जाइये. गोपनीय बैठक होगी. इस बात को सुन मीडिया कर्मी सभागार में हो रही बैठक को छोड़ बाहर निकल गये. जबकि सोशल मीडिया के माध्यम से बीस सूत्री बैठक होने का जानकारी सार्वजनिक किया गया था. अगर गोपनीय बीस पुत्री बैठक की जानी थी तो मीडिया कर्मियों के सभागार के अंदर प्रवेश पहले प्रतिबंधित क्यों नहीं किया गया. प्रखंड स्थापना के बाद पहली बार बीस पुत्री बैठक को गोपनीय बना कर किया गया. जिससे बैठक के पारदर्शिता पर सवाल उठ खड़ा हुआ है. इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीस पुत्री की बैठक गोपनीय होती है. जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से लोगों तक नहीं पहुंचनी चाहिए. क्या बीस पुत्री बैठक में लिये गये प्रस्ताव सहित अन्य निर्णय की जानकारी पाने का आमजनों को अधिकार नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है