कदवा. कदवा थाना क्षेत्र के कंटिया पंचायत के वार्ड संख्या सात, निझड़ा गांव में लगभग साढ़े 11 बजे एक बिजली मिस्त्री की ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार जोड़ने के दौरान करेंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, निझड़ा निवासी मधुसूदन ठाकुर 49 वर्ष पिता रविंद्रनाथ ठाकुर की ट्रांसफार्मर पर काम करते समय करेंट लगने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण की भीड़ जमा हो गयी. विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद शटडाउन लेकर शव को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा गया. बताया जाता है कि मृतक मधुसूदन ठाकुर पिछले 15-20 वर्षों से घरेलू विद्युत कार्य किया करते थे. आसपास के क्षेत्रों में एक अच्छे मिस्त्री के रूप में जाने जाते थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मधुसूदन बिना शट डाउन लिए ही ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार जोड़ने लगे, तभी उन्हें करंट का तेज झटका लगा. जिससे उनकी मौके मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी प्रज्ञा ठाकुर, पुत्र हर्ष कुमार ठाकुर, पुत्री वेदिका कुमारी को छोड़ गए हैं. उनके असामयिक निधन से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजनंदन कुमार ने बताया कि मृतक विभाग का कर्मचारी नहीं था. बिना शटडाउन लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

