– पांच रोगियों को गोद लेकर महापौर उषा देवी अग्रवाल बनी निश्चय मित्र – नियमित दवा से दूर होगी बीमारी, छह माह तक मुफ्त उपचार का प्रावधान कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल व विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने गुरूवार को अपने आवासीय कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी के रोगियों को उपचार के लिए कटिहार शहर के पाॅंच रोगियों को गोद लेकर उन्हें निश्चय किट प्रदान करने का संकल्प लिया. संतुलित आहार के प्रति जागरूक करने के लिए महापौर ने पांच रोगियों को गोद लेकर स्वयं निश्चय मित्र बनी. मरीजों को दी गई किट में पांच किलो आटा, एक किलो तुवर दाल, एक किलो मूंगफली, एक किलो भूना हुआ चना देकर प्रोत्साहित किया. विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत छह माह तक निशुल्क उपचार करने का प्रावधान है. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने सभी पांचों रोगियों को नियमित रूप से दवा एवं खान पान सही समय पर लेने की अपील की. ताकि इस बीमारी से जड़ से मिटाया जा सके. मौके पर सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी, एसटीएलएस संजय कुमार, एसटीएस योगेन्द्र प्रसाद पाल, आजाद हुसैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है