– इस बार मनिहारी व बारसोइ में नहीं बनाया गया मॉडल परीक्षा केंद्र प्रतिनिधि, कटिहार जिला प्रशासन व शिक्षा महकमा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 17 फरवरी को शुरू होनेवाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इस बार जिले के तीनों अनुमंडल यथा कटिहार, मनिहारी व बारसोई में 51 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इस बार केवल कटिहार नगर क्षेत्र में ही चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जबकि पिछले कई वर्षों से कटिहार शहरी क्षेत्र में दो तथा मनिहारी व बारसोई में एक एक परीक्षा केंद्र को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया जाता था. पर इस बार मनिहारी व बारसोई में मॉडल परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. बुद्धिजीवियों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि जब मनिहारी व बारसोई में हर बार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया जाता था तो इस बार दोनों अनुमंडल को मॉडल परीक्षा केंद्र से वंचित क्यों रखा गया है. उल्लेखनीय है कि जिले के तीनों अनुमंडल कटिहार बारसोई और मनिहारी बनाये गयेपरीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा में 32037 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. कटिहार सदर अनुमंडल में 36 परीक्षा केंद्र है. जबकि मनिहारी में 05 और बारसोई में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे, जो कटिहार नगर क्षेत्र में ही होंगे इन चार केंद्रों को बनाया गया मॉडल परीक्षा केंद्र जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी गयी जानकारी के अनुसार शहर के उच्च विद्यालय हॉस्पिटल रोड, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. साथ भी जानकारी दी गयी है कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं होगी तथा समिति के दिशानिर्देश के आलोक में कई तरह की व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. हालांकि पहले पहले आदर्श परीक्षा केंद्र अन्य अनुमंडलों में भी बनाये जाते थे. पर इस बार ये सिर्फ कटिहार नगर क्षेत्र में आदर्श परीक्षा केंद्र होंगे. मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम ——————————- तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली ——- ————— —————- 17-02-2025 मातृभाषा मातृभाषा 18-02-2025 गणित गणित 19-02-2025 द्वितीय भा भाषा द्वितीय भा भाषा 20-02-2025 सा विज्ञान सा विज्ञान 21-02-2025 विज्ञान विज्ञान 22-02-2025 अंग्रेजी अंग्रेजी 24-02-2025 ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषय 25-02-2025 व्यव ऐच्छिक विषय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है