मूल्यांकन कार्य के लिए शहर में बने तीन केंद्र कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश के आलोक में मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य शहर के तीन केंद्रों पर एक मार्च से शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के तीन विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य किया जायेगा. 10 मार्च तक सभी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करने के लिए निर्देशित किया है. शहर के उमा देवी मिश्रा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महेश्वरी एकेडमी एवं उच्च विद्यालय बीएमपी सात को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. तीनो मूल्यांकन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मूल्यांकन कार्य का सीसीटीवी के जरिये निगरानी भी की जायेगी. मूल्यांकन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक कदम उठाया है. मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है. मूल्यांकन केंद्र पर आने वाले परीक्षकों को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया है. जानकारी दी गयी है कि मूल्यांकन केंद्र के बाहर वांछित गतिविधियों एवं आवाजाही पर भी नजर रखी जायेगी. शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने की सभी जरूरी तैयारियां की गयी है. मूल्यांकन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तीनों मूल्यांकन केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है. मूल्यांकन निदेशक को भी मार्गदर्शिका के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है