10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरीफ अभियान के तहत किसानों को दी गयी उन्नत खेती की जानकारी

खरीफ अभियान के तहत किसानों को दी गयी उन्नत खेती की जानकारी

हसनगंज प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को शारदीय (खरीफ) महाअभियान 2025 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती, आधुनिक तकनीक, सरकारी योजनाओं तथा समर्थन मूल्य से जुड़ी जानकारी देना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने किया. इस दौरान समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकते हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, फसल विविधीकरण और जैविक खेती पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही बीज वितरण योजना, ऋण सुविधा, बीमा योजना तथा उर्वरक अनुदान से संबंधित जानकारियां साझा की गई. मौके पर किसानों को बताया गया कि अगर खेती में वैज्ञानिक पद्धति एवं यंत्रीकरण का अधिक से अधिक उपयोग नहीं किया जायेगा तो किसानों को कृषि में अधिक लाभ होना संभव नहीं है. इसके अलावे किसानों को सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, मुखिया में रानी देवी, सागर यादव, कंदलाल मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि राधा उरांव, सरपंच अनील मंडल, आत्मा डीप्टीपीडी एसके झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी भानू भवेश, बीटीएम गोविंद कुमार, कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह, किसान सलाहकार में भास्कर विश्वास, सरस्वती कुमारी, पूजा कुमारी, रविन्द्र कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर मनोरंजन कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, कर्मी व किसान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel