प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. नदियों के-बढ़ते जलस्तर के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई गांवों के सड़क के ऊपर से पानी बहने के कारण एक गांव से दूसरे गांव आने जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है. ग्रामीणों का आवागमन का एक मात्र साधन नाव ही रह गया है. कई गांवों में सरकारी स्तर से नाव की व्यवस्था अब तक नहीं करायी गयी है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. केवाला पंचायत में पानी प्रवेश कर जाने से सैकड़ों किसानों के खेतों में लगे अगहनी धान, मखाना, पटसन की फसल पूरी तरह डूब गया है. किसानों को बैंक और महाजन का ऋण को लेकर चिंता सता रही है. किसानों ने कहा कि गर्मा धान फसल के बाद किसानों को अगहनी धान की फसल पर किसानों को बहुत उम्मीद रहती है. केवाला गांव के दो स्कूल प्राथमिक विद्यालय शारदा टोला, प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला के चारों तरफ बाढ़ का पानी फैल गया है. ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर तत्काल बाढ़ राहत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

