कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बने घरों में सोखता निर्माण की अनिवार्यता पर विस्तृत चर्चा हुई. नगर पंचायत कर्मियों ने हालिया निरीक्षण में पाया कि कई घरों में उचित सोखता नहीं होने के कारण रंगाई-पुताई के दौरान निकलने वाला पानी और घरेलू अपशिष्ट सीधे सड़क पर बहता है. जिससे सार्वजनिक स्थलों पर जलजमाव और गंदगी की समस्या बढ़ जाती है. इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि प्रत्येक वार्ड में घर-घर सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि हर भवन में निर्धारित मानकों के अनुसार सोखता का निर्माण हो. बैठक में सभी नगर पंचायत कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे वार्ड पार्षदों के समन्वय से अभियान चलायें और लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. अधिकारियों ने बताया कि सोखता निर्माण से न केवल जलजमाव रोका जा सकेगा बल्कि सफाई व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. नगर पंचायत ने जल्द ही व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है. ताकि क्षेत्र में स्वच्छता और जल प्रबंधन को प्रभावी बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

