कोढ़ा प्रखंड के बसगढ़ा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण विधायक कविता पासवान ने बुधवार को किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, आधारभूत संरचना और छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. विधायक ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी शिक्षा संबंधी समस्याएं जानी. छात्रों ने शिक्षकों की कमी, शौचालयों की दयनीय स्थिति, स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता, विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक ने विद्यालय प्रशासन और उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक ने बालिकाओं की सुरक्षा व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए छात्राओं के लिए अलग से शौचालय निर्माण की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से इस विद्यालय की स्थिति की निगरानी करेंगी और इसके समग्र विकास के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाने का प्रयास करेंगी. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है