डंडखोरा महाशिवरात्रि के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही भक्तों का शिव अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए ताता लगा रहा. भक्तों द्वारा बम बम भोले, हर हर महादेव, जय शिव शंभू के धार्मिक नारे लगाकर व कंधे पर कांवर में गंगा जल लेकर सड़क पर चलते हुए मंदिर पहुंचे व जलाभिषेक किया. सुबह से ही महिलाएं, युवतियां, युवक शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगे रहे. भक्तिपूर्ण शिव पार्वती की विवाह के उपरांत गुरुवार की अहले सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का जलाभिषेक प्रारंभ प्रारंभ हो चुका था. श्रद्धालुओं द्वारा दूध, गंगाजल, फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालु बुधवार को संध्या से मनिहारी में गंगा नदी से जल भरकर पैदल कांवर लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न रमार्गो से निकले. ऐतिहासिक एवं पौराणिक शिव मंदिर सौरिया, तिलास, डुमरिया, नवादा, डंडखोरा, द्वाशय, कंधरपेली, लोहारी के शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करते रहे. इस अवसर पर डंडखोरा पंचायत अंतर्गत बलुआ गांव महाशिवरात्रि मेला का आयोजन किया गया. शिव मंदिरों में भक्ति जागरण, भक्ति नाटक व हरिनाम कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है