कटिहार डीआरयूसीसी की 86 वीं बैठक डीआरएम के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जेडआरयूसीसी के लिए हुए चुनाव में बिहार दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधि मदनलाल मंडल ने सीधे मुकाबले में जीत हासिल की. उन्होंने नैय्यर मसूद खान को सात मतों से मात दी. चुनाव में 11 सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम डीसी कलिता, डीसीएम संगीता मीणा, डीओएमआईसी, सीनियर डीएमई, डीईएन चार, सीनियर डीएसटीई, सीनियर डीई आदि रेलवे पदाधिकारी उपस्थित थे. सदस्यों ने रेल यात्रियों की सुविधाओं की ओर मंडल रेल प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया. जेड आर यू सीसी सदस्य के रूप में विजयी होन पर संघ के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, अध्यक्ष डॉ रामनिवास शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ प्रोसेनजीत चौधरी, उपाध्यक्ष विकास चंद्र ठाकुर, बछराज राखेचा, श्याम लाल अग्रवाल, अनिल पासवान, ध्रुव चंद्र झा, नंद किशोर राम, नीलम शर्मा, अभिमन्यु कुमार मन्नू ,अमृता कश्यप आदि ने बधाई दी है. बैठक में कटिहार के अजय कुमार सिंघानिया और शिव शंकर रमानी, फारबिसगंज के बछराज राखेचा, मालदा के पुरुषोत्तम कुमार रजक, जलपाईगुड़ी के तपन कुमार चक्रवर्ती, न्यू माल जंक्शन के राकेश नंदी, अररिया के राजेश कुमार मिश्रा, रायगंज के अतानु बंधु लाहिरी, दार्जिलिंग के विमल कुमार मिंत्री आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है