कोढ़ा प्रखंड के खेरिया पंचायत के एनएच 81 किनारे खेरिया बाजार से कुछ ही दूरी पर स्थित कचरे के अंबार में आग लगने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आग की लपटों के साथ उठता जहरीला धुआं राहगीरों और आसपास के दुकानदारों के लिए सांस लेना भी मुश्किल कर रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार कचरे में प्लास्टिक, रबर, मेडिकल वेस्ट और अन्य जहरीले पदार्थ शामिल हैं. जिनके जलने से अत्यंत हानिकारक गैसे निकल रही है. इस कारण वातावरण में दुर्गंध फैल गई है. स्थानीय लोगों को आंखों में जलन, सिरदर्द, खांसी, सांस की तकलीफ जैसी परेशानियां होने लगी हैं. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि दिनभर इस मार्ग से हजारों लोग गुजरते हैं. लेकिन आग लगने के बाद से इस रास्ते पर चलना भी मुश्किल हो गया है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह कचरा पंचायत द्वारा निर्धारित कचरा भवन में न रखकर मुख्य सड़क के किनारे फेंका गया है. जो प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है. सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कोढ़ा प्रखंड के बहरखाल पंचायत सरकार भवन में सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया मुनिता कुमारी ने की. बैठक में सामाजिक अंकेक्षण टीम ने मनरेगा समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत संचालित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. बीते वित्तीय वर्षों में क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गयी. कार्यक्रम के दौरान जनसुनवाई सत्र का आयोजन हुआ. जिसमें पंचायत के आमजनों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपे. कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही किया गया. मुखिया मुनिता कुमारी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में सभी योजनाएं पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारी गई हैं. शेष योजनाएं भी शीघ्र लाभुकों तक पहुंचाई जायेगी. मौके पर पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा, वार्ड सदस्य, पंचायत कर्मी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से गर्मी में लोग परेशान, जेई के तबादले की उठने लगी मांग आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर, आलमपुर, चौलहर व दनिहां सहित दर्जनों पंचायतों में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उमस भरी गर्मी व झुलसा देने वाली आसमान से उगल रही आग में झुलस रहे लोगों ने कहा कि आजमनगर में कार्यरत कनीय अभियंता विवेक कुमार लगातार लापरवाही कर रहे है. जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को बिजली की व्यवस्था सही से नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं मिलने की स्थिति में बूढ़े, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आजमनगर दक्षिण टोला में हजारों की संख्या वाली आबादी में न्यूनतम क्षमता वाली एकमात्र ट्रांसफार्मर होने के कारण लोड अधिक हो गया है. ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण ट्रांसफार्मर की स्थिति खराब हो चुकी है. स्थानीय नफीस आलम, इजहार आलम, नासिर हुसैन, नाहिद आलम, इम्तियाज आलम, जावेद आलम, दानिश कमर, अहसन रजा, हसन आलम, अहमद रजा सहित सैकड़ों लोगों ने जेई विवेक कुमार के विरुद्ध नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लाभुक से यदि किसी प्रकार की त्रुटियां हो जाती है तो तुरंत एफआईआर दर्ज कर दी जाती है. लेकिन विभाग की लचर व्यवस्था पर सौतेला रवैया पीड़ा दायक है. मांग करते हुए कहा कि अधिक क्षमता वाली ट्रांसफार्मर लगाया जाय. ताकि लोगों को समय पर इसका लाभ मिम सके. साथ ही जल्द से जल्द दक्षिण टोला के ट्रांसफार्मर को बदला जाय. जेई विवेक कुमार क्षेत्र में लोगों को सिर्फ परेशान किया जा रहा है. परेशानियों का हल निकालने में असमर्थ दिख रहे हैं. ऐसे लापरवाह जेई को अभिलंब यहां से हटा देने की मांग की है. दूसरी तरफ जेई विवेक कुमार ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि आजमनगर दक्षिण टोला में 100 किलोवाट क्षमता वाली ट्रांसफार्मर लगाई गई है. जो क्षेत्र के लोड अनुसार पर्याप्त है. ट्रांसफार्मर में कुछ गड़बड़ियां हो गई है. जल्द ही उसे सुधार लिया जायेगा. अन्यथा ट्रांसफार्मर बदल दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

