कटिहार.
एंटी लिकर दस्ता टीम ने नगर थाना क्षेत्र के झुलनिया मोड़ में वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक ई रिक्शा से 60 लीटर देसी शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मध् निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर एंटी लिकर दस्ता टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झुलानिया मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हवाई अड्डा की ओर से आती एक ई रिक्शा को संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली. जिस क्रम में ई-रिक्शा से 60 लीटर देसी शराब बरामद किया. नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि तस्कर राजा सिंह, बड़ी बथना थाना सहायक निवासी के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

