22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारसोई में चौकीदार पुत्र के घर से पांच बोतल शराब बरामद

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बारसोई. बारसोई थाना क्षेत्र के खरुआ गांव में शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गयी त्वरित कार्रवाई में शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है. कार्रवाई के दौरान चौकीदार रमेश राय के पुत्र सैनिक राय (30 वर्ष) को पांच बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित के घर पर छापामारी की. इस दौरान 375 एमएल की पांच बोतल शराब बरामद हुई, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, शराब छिपाकर रखी गयी थी. इसकी बिक्री की आशंका जतायी जा रही है. प्रशिक्षु डीएसपी सह बारसोई थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए थाना क्षेत्र में लगातार निगरानी बढ़ायी गयी है. उन्होंने कहा कि शराब से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामले के खुलासे के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई की चर्चा तेज है. वहीं ग्रामीणों ने भी इस कदम की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel