14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया पौधरोपण

पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है. इसी जिम्मेदारी के तहत मंगलवार को लायंस क्लब कटिहार की ओर से आनंद पाठशाला में पौधे लगाये गये.

कटिहार. पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है. इसी जिम्मेदारी के तहत मंगलवार को लायंस क्लब कटिहार की ओर से आनंद पाठशाला में पौधे लगाये गये. अध्यक्ष लायन आलोक सिंहा ने कहा कि आज पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देना उद्देश्य है. पृथ्वी संरक्षित तभी रह सकता जब पर्यावरण संरक्षित रहे. सचिव लायन बबिता अग्रवाल ने बताया कि हमें बेवजह पेड़ नहीं काटने चाहिए. यदि विकास कराने के लिए पेड़ काटे जाते है, तो दूसरी जगह दोगुनी संख्या में पौधे लगाया जाना चाहिए. प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन प्रिया गुप्ता ने पृथ्वी दिवस के इतिहास में बारे में बताते हुए कहा कि आज के ही दिन 22 अप्रैल 1970 में क़रीब दो करोड़ अमेरिका के बड़े शहरों के लोग सड़कों पर उतर गये थे. इंसानी गतिविधियों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. तभी से आज के दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. पीआरओ लायन संतोष गुप्ता ने जानकारी दी कि स्कूल में 15 पौधे लगाए गये. 16 बच्चों को पौधे की जिम्मेदारी दी गयी. पौधे का नामकरण बच्चों के नाम किया गया. ताकि वो बच्चे अपने-अपने नाम के पौधे को संरक्षित कर सकें. पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज पूर्वे, अनिल चमरिया, अवंतिका परमार, स्वर्ण चमरिया ने बताया कि स्कूल में अमरुद, आम के साथ नीम के पेड़ भी लगाए गये. इस मौके पर लायन उषा सिंहा, अपर्णा जायसवाल, राखी अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, प्रिंसिपल मलय कुंडू एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel