18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब ने दुर्गास्थान में लगाया चिकित्सा शिविर

लायंस क्लब ने दुर्गास्थान में लगाया चिकित्सा शिविर

कटिहार लायंस क्लब ऑफ कटिहार ने दुर्गा स्थान परिसर में गुरुवार को कांवरियों के सेवार्थ प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया. शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष लायन काजल महासेठ, सचिव लायन सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया. यह जानकारी क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से दिया गया. लायन काजल महासेठ, सुनील कुमार ने कहा कि इस शिविर में श्रद्धालुओं के लिए मरहम पट्टी के साथ पेट दर्द, दस्त, उलटी, सर दर्द, मालिश आदि के साथ इंजेक्शन कि व्यवस्था की गयी. शिविर प्रभारी लायन अपर्णा जायसवाल ने कहा कि कांवरिया मनिहारी से गंगा जल लेकर पैदल गोरखनाथ मंदिर मे भोलेनाथ को जल अर्पित करते है. जो विश्राम के लिए दुर्गा मंदिर परिसर मे रुकते है. उन्हीं के सेवार्थ यह शिविर लगाया गया. शिविर में मुख्य रूप से लायन पुरुषोत्तम मोदी, देवराज बबिता, कंपाउंडर अमित कुमार, नर्स कंचन के साथ मुस्तैद थे. साथ ही खुद से श्रद्धालुओं कि मरहम पट्टी भी की. शिविर में लायन सदस्यों मे निधि भगत, पंकज पूर्वे, जय प्रकाश गुप्ता, तेज कुमार अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, आलोक सिंहा, सुनील पोद्दार, अंकिता सरकार, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, नरेश साह, मनोज गुप्ता, पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा, बबिता गुप्ता, कुमार रवि, प्रतिमा प्रसाद, लक्ष्मी गुप्ता, मनोज महासेठ, सुनील मेघानी, राज कुमार अग्रवाल, दीपक टंडन, अवधेश कुमार, वाणी मेघानी, अवंतिका परमार, विनय परमार, दिलीप डोकनिया आदि सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel