कटिहार श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के सेवार्थ पेयजल शिविर लगाया गया है. अध्यक्ष लायन काजल महासेठा ने कहा कि सात दिवसीय इस भागवत कथा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालू आ रहे. श्रद्धालु की सेवा करने का मौका लायंस क्लब को मिला है. सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुपा ने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु इस शिविर का लाभ ले रहे. पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल चमरिया, पंकज पूर्वे, संतोष गुप्ता, नरेश साह, आलोक सिंहा, कोषाध्यक्ष अंकिता सरकार, ज्योत्स्ना साह, निधि भगत, पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा, सुमन किठानिया आदि सदस्य सहयोग दे रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

