कटिहार विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल व महापौर उषा देवी अग्रवाल ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम को टेलिविजन के माध्यम से सुनी. पीएम के प्रेरणादायक मन की बात के 120वें कार्यक्रम को अपने परिवारजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना व इस पर अमल करने की अपील की. कार्यक्रम के बाद विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल देशवासियों को जोड़ता है. बल्कि हमें नई ऊर्जा और दिशा भी प्रदान करता है. प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए विचार, समाज सेवा, नवाचार, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र के विकास से जुड़े हर व्यक्ति को प्रेरित करता है. मौके पर भाजपा जिला मंत्री डिस्कीट अग्रवाल के अलावा कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है