8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचेंगे कटिहार, भजनलाल जाटव

23 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचेंगे कटिहार, भजनलाल जाटव

– कटिहार जिले में लगभग 90 किलोमीटर की होगी राहुल गांधी की यात्रा – कुरसेला से शुरू होकर कदवा कुम्हड़ी पहुंचेगी बिहार वोट अधिकार यात्रा कटिहार जिला अतिथि गृह में कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में करौली-धौलपुर सांसद सह संयोजक भजनलाल जाटव भी शामिल हुए. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में एसआईआर के विरूद्ध होने वाले बिहार वोटर अधिकार यात्रा को लेकर चर्चा की. साथ ही यह यात्रा जो 23 अगस्त को कटिहार पहुंचेगी. उसे सफल बनाने पर विशेष चर्चा किया गया. बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सह संयोजक भजनलाल जाटव ने कहा की यह यात्रा लोगों के अधिकार और हक-हकूक की लड़ाई की नींव रखेगा. उन्होंने सभी से इस यात्रा को सफल बनाने की अपील करते हुए आमजन तक इसकी जानकारी देने की अपील किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा क्यों निकाली जा रही है और इससे आमलोगों का क्या फायदा है. इसकी जानकारी अभी से एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमलोगों को बताना होगा. बैठक के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद सह संयोजक भजनलाल जाटव ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा कटिहार जिले में 23 अगस्त को लगभग 90 किलोमीटर की होगी जो कुरसेला चौक से शुरू होकर अलग-अलग मार्गों का भ्रमण करते हुए कदवा कुम्हरी पहुंचेगी. इस दौरान जहां-जहां पर थोड़ी देर का अंतराल होगा. वहां आमलोगों के साथ भी वार्तालाप किया जायेगा. इस यात्रा की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब विपक्ष चुनाव आयोग से सवाल करती है तो भाजपा को मिर्ची लगती है. अब भाजपा इस मुद्दे पर पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ-साथ महागठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि जन-जन के नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कटिहार जिला आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. अभी से ही युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं. उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जन-जन के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले जा रहे हैं. बिहार वोटर अधिकारी यात्रा से पूरे बिहार में बदलाव आयेगी. इस डबल इंजन की सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी. मौके पर पूर्व विधायक सुनीता देवी, दिलीप विश्वास, निखिल कुमार सिंह, पंकज तंबाखुवाला, पुतुल सिंह, मुस्ताक आजम, आफताब आलम, कंचन दास, प्रहलाद गुप्ता, वकील दास, शंभू शरण गुप्ता, जहांगीर आलम, शशि सिंह, निरंजन पोद्दार सहित कई कांग्रेस नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel